एक मुर्गी को एक कौआ से प्यार हो गया,
जब मुर्गे को पता चला तो वो मुर्गी के पास गया,
और बोला.........
कि मुझमें ऐसी क्या कमी है, जो तुम उस कौआ से प्यार कर बैठी.
मैं स्मार्ट हूँ , खुबसूरत हूँ और तुम्हारी बिरादारी का भी हूँ,
फिर भी तुम मुझे छोड़ कर उस कौआ से प्यार कर बैठी.
मुर्गी:- मैं तुम्हारे जज्बातों कि कदर करती हूँ, लेकिन मैं क्या करू मै मजबूर हूँ.
मुर्गा:- ऐसी क्या मजबूरी थी कि तुम मुझे छोड़ कर उस कौआ के पास चली गयी.
मुर्गी:- क्योंकि वो एयर फ़ोर्स मैं है.
1 comment:
LOL good one
well..
Im your new follower.
Would you like to follow me back ?
http://apoorvathinks.blogspot.in
Post a Comment