Wednesday, February 29, 2012

CB Series at Hobart - India Vs Sri Lanka



घूम घूम बल्ला घुमाया, धूम धूम क्रिकेट दिखाया
रोमांच के इस खेल में, एक और नया रोमांच जगाया,

जहा नहीं थी कोई आस जितने की, वहा जीत ही नहीं बल्कि बोनस अंक भी दिलाया,
क्रिकेट के इन महावीरो ने, एक नया इतिहास रचाया,

क्रिकेट के इन वीरो में जहा, सहवाग, सचिन, गंभीर, विराट और रैना ने
न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि इंडियन फैन के दिलो में एक नयी उम्मीद जगाई.

लंका के ३२१ रनों के जबाब में, भारतीय बल्लेवाजो में जहा,
सहवाग और सचिन ने एक धमाकेदार स्टार्ट दिया,

वही गंभीर ने भी गंभीरता से खेल को आगे बढाया, और उनका साथ देने आये विराट ने,
न केवल विराट पारी खेल कर शतक लगाया, बल्कि रैना के साथ मिलकर टीम को भी जिताया.



Incredible India Team, Incredible Cricket, Incredible Win

No comments: