Wednesday, February 29, 2012

CB Series at Hobart - India Vs Sri Lanka



घूम घूम बल्ला घुमाया, धूम धूम क्रिकेट दिखाया
रोमांच के इस खेल में, एक और नया रोमांच जगाया,

जहा नहीं थी कोई आस जितने की, वहा जीत ही नहीं बल्कि बोनस अंक भी दिलाया,
क्रिकेट के इन महावीरो ने, एक नया इतिहास रचाया,

क्रिकेट के इन वीरो में जहा, सहवाग, सचिन, गंभीर, विराट और रैना ने
न केवल टीम को जीत दिलाई, बल्कि इंडियन फैन के दिलो में एक नयी उम्मीद जगाई.

लंका के ३२१ रनों के जबाब में, भारतीय बल्लेवाजो में जहा,
सहवाग और सचिन ने एक धमाकेदार स्टार्ट दिया,

वही गंभीर ने भी गंभीरता से खेल को आगे बढाया, और उनका साथ देने आये विराट ने,
न केवल विराट पारी खेल कर शतक लगाया, बल्कि रैना के साथ मिलकर टीम को भी जिताया.



Incredible India Team, Incredible Cricket, Incredible Win

Thursday, February 23, 2012

Thinking of girls before and after 2011

२०११ से पहले लडकियों की सोच
हम भारतीय नारी है, अबला बेचारी है.

२०११ के बाद लडकियों की सोच
हम भारतीय नारी है, सब पर भारी है.

Sunday, February 19, 2012

प्यार या ज़िन्दगी

प्यार में मिलना ज़रूरी नहीं, प्यार में इज़हार भी ज़रूरी नहीं,
ज़रूरी सिर्फ एहसास है जिंदगी सवारने का, उन्हें पाना या न पाना ज़रूरी नहीं.

कल तक उनके साथ चलते चलते, जो राहे हरी भरी सी लगती थी,
आज उनसे अलग होने के बाद, वो भी सूखे पत्ते की तरह हो गयी है.

एक दिन उन्होंने खुद ही कह दिया, कि उन्हें हमसे प्यार है,
आज हम उनके प्या र मे, अपनी जिंदगी को खोज रहे है.