पहले दिल का हाल बताया, फिर सालियों संग कुछ यू बात की,
जीजा साली के बीच की बातो का, हमने पूरा लुफ्त उठाया,
जीजा साली के बीच की बातो का, हमने पूरा लुफ्त उठाया,
जब बीवी को पता चला, तब उसने सारा राज निकलवाया,
फिर कान पकड़ कर पति के, जीजा साली का रिश्ता समझाया,
हल्की सी मुस्कान के साथ पति ने, बीवी को प्यार से समझाया,
तुम तो मेरी रानी हो, मेरे दिल की महारानी हो,
वो तुम्हारी बहने है, पर मेरी तो वो साली है,
तुम तो मेरी रानी हो, मेरे दिल की महारानी हो,
वो तुम्हारी बहने है, पर मेरी तो वो साली है,
फरक सिर्फ इतना है की..............................
तुम पूरे दिल की महारानी हो और वो आधे दिल की रानी है,
क्योकि प्रिये साली भी तो होती है आधी घर वाली.
क्योकि प्रिये साली भी तो होती है आधी घर वाली.
2 comments:
sahi hai
Thank u
Post a Comment