Wednesday, July 29, 2015

अजनबी से एक मुलाकात (पार्ट-२)

अपनों को कभी भी इंकार मत करना।
कभी भी किसी अजनबी से प्यार मत करना।
जब तक ना पता हो आपको गहराई का।
तब तक किसी भी दरिया को पार मत करना।


           *********************


अनजाने सफर और रास्तो पर न जाने,
कितने अनजान चहरे हमें मिल जाते हैं।
जो कल तक हमारे लिए अजनबी होते हैं,
न जाने कब वो दोस्त या हमसफ़र बन जाते हैं।

               *********************