Wednesday, April 25, 2012

साड़ी और नारी

साड़ी है कि नारी है, कि नारी है कि साड़ी है.
साड़ी बिच नारी है, नारी बिच साड़ी है.
साड़ी है और नारी है, नारी है और साड़ी है.
साड़ी संग नारी है, नारी संग साड़ी है.

देख एक साड़ी को, हर नारी ये कहती हैं,
ये साड़ी मेरी है, ये मेरी साड़ी है,
देख हर नारी को, साड़ी यही कहती है,
जो मुझे पहन ले, उसी की मैं साड़ी हूँ.

Friday, April 20, 2012

छोटी की आस

पानी की एक बूंद जो मिल जाये तो,
प्यासे की किस्मत चमक जाती हैं.
प्यार की एक झलक जो मिल जाये तो,
प्यार करने वालो की जिंदगी बदल जाती हैं.

Tuesday, April 10, 2012

एक छोटी सी लव स्टोरी


एक मुर्गी को एक कौआ से प्यार हो गया,



जब मुर्गे को पता चला तो वो मुर्गी के पास गया,



और बोला.........
कि मुझमें ऐसी क्या कमी है, जो तुम उस कौआ से प्यार कर बैठी.



मैं स्मार्ट हूँ , खुबसूरत हूँ  और तुम्हारी बिरादारी का भी हूँ,
फिर भी तुम मुझे छोड़ कर उस कौआ से प्यार कर बैठी.



मुर्गी:- मैं तुम्हारे जज्बातों कि कदर करती हूँ, लेकिन मैं क्या करू मै मजबूर हूँ.



मुर्गा:- ऐसी क्या मजबूरी थी कि तुम मुझे छोड़ कर उस कौआ के पास चली गयी.


मुर्गी:- क्योंकि वो एयर फ़ोर्स मैं है.