साड़ी है कि नारी है, कि नारी है कि साड़ी है.
साड़ी बिच नारी है, नारी बिच साड़ी है.
साड़ी है और नारी है, नारी है और साड़ी है.
साड़ी संग नारी है, नारी संग साड़ी है.
देख एक साड़ी को, हर नारी ये कहती हैं,
ये साड़ी मेरी है, ये मेरी साड़ी है,
देख हर नारी को, साड़ी यही कहती है,
जो मुझे पहन ले, उसी की मैं साड़ी हूँ.
साड़ी बिच नारी है, नारी बिच साड़ी है.
साड़ी है और नारी है, नारी है और साड़ी है.
साड़ी संग नारी है, नारी संग साड़ी है.
देख एक साड़ी को, हर नारी ये कहती हैं,
ये साड़ी मेरी है, ये मेरी साड़ी है,
देख हर नारी को, साड़ी यही कहती है,
जो मुझे पहन ले, उसी की मैं साड़ी हूँ.
No comments:
Post a Comment